जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित

सक्ती – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद, अजातशत्रु, जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 47 वे पुण्यतिथि के अवसर पर परंपरा के मुताबिक प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जुलाई 2025 को मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शक्ति में सवेरे 9:30 बजे श्रद्धांजलि एवं फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां परम पूज्य स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा एवं मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किया जाएगा । सवेरे 11 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कचहरी परिसर शक्ति में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया है जहां डॉक्टरो द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा वितरण किया जाएगा । शाम 5:00 बजे ग्राम रीवा पाली विकासखंड शक्ति में जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को वस्त्र वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राकेश महंत ने संबंधित जनों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।