सक्ती
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती ने नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी एंव विकास खंड शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत

सक्ती – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अगुवाई में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के पदाधिकारियों एवं स्काउट्स -गाइड्स बच्चों द्वारा सक्ती जिले की नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला आयुक्त डा. कुमुदिनी बाघ द्ववेदी एवं नवपदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी व पदेन सहायक जिला आयुक्त सक्ती दिलीप कुमार पटेल से सौजन्य मुलाकात की गई एवं जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को आगे बढ़ाने की कार्ययोजना एवं 23 जुलाई 2025 को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य संघ के राज्य मुख्य आयुक्त डा .सोमनाथ यादव की वार्षिक समीक्षा बैठक पर चर्चा हुई।