लीनेस क्लब सक्ती ने वृछारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम-1 संपदा सक्ती क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस रीता राज ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट वृछारोपण के तहत ग्राम गढ़गोडी के मुक्ति धाम में वृछारोपण का आयोजन किया। अपने पूरे परिवार प्रेरणादायी पिता एवं लीनेस सदस्यों के साथ विभिन्न प्रकार के पौधौ जैसे बादाम, नीम, बहेरा, चन्दन, बेल कोसम, काजू, जामुन, गुल मोहर पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण के लिये ट्री गार्ड लगा पौधा को सुरक्षित वृछ बनाने का संकल्प लिया और कहा कि पौधे से हमे जीवन जीने के लिये आक्सीजन मिलता है पर्यावरण को स्वच्छ वातावरण मिलता है जानवरों और पक्षीयों को भोजन एवं आवास मिलता है सभी सदस्यों को स्नेक प्लांट,एवं ब्रह्म कमल का पौधा गमला में लगा उपहार दिया । इस अवसर पर लीनेस अनीता सिंह, अध्यक्ष अल्का कंवर, कोषाध्यक्ष पूनम साहू, ललिता साहू, कलेश्वरी साहू, सुमन सिंह के साथ गाँववासी एवं लीनेस सदस्यों का परिवार भी उपास्थित रहा।