सरदार भगत सिंह स्काउट्स दल कंवली में हुआ वृहद वृक्षारोपण

सक्ती – जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला आयुक्त (स्काउट) डा.कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के निर्देशन में वन विभाग के सहयोग से शहीद भगत सिंह दल, शासकीय हाईस्कूल कंवली के स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा 19/07/2025 (शनिवार) को शाला परिसर में 34 नग फूलदार, फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए और सुरक्षा घेरा डाला गया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्रचार्य कुन्दन कुमार पटेल, प्रधानपाठक दाताराम पटेल, रश्मि तिवारी (व्याख्याता), मीरा डनसेना(व्याख्याता),भवानी प्रसाद पाण्डव (व्याख्याता), तोरनसिंह पटेल शिक्षक सह संकुल समन्वयक, और युनिट लीडर सह जिला सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती भानुलाल महन्त के अलावा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। वृक्षारोपण जैसे परम पुनीत कार्य के लिए जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।