सक्ती

असंभव को संभव किया: वर्षों पुरानी नाली समस्या का समाधान वार्डवासियों में खुशी की लहर

सक्ती –   नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने वर्षों पुरानी गंभीर समस्या का समाधान कर वार्ड नंबर 18 के लोगों को बड़ी राहत दी है। सोमवार को  अग्रवाल ने वार्ड में पहुंचकर नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रेलवे के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं वार्ड नंबर 16 के पार्षद लाल सोनी भी उपस्थित थे।  अग्रवाल ने अधिकारियों और ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और समयसीमा में काम पूरा किया जाए। नाली निर्माण कार्य शुरू होने से वार्डवासियों में हर्ष का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही गंदगी और जलजमाव की समस्या अब दूर होगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर के अन्य वार्डों की समस्याओं का निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि शहर की स्वच्छता और विकास को गति मिल सके।