सक्ती

देवरी मे शिव शंकर मंदिर की हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा

निर्माणकर्ता मनीराम दीपक अग्रवाल ने कहा- बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से होता है सबका कल्याण

देवरी –  सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी में 21 जुलाई को सक्ती की प्रतिष्ठित फर्म मनीराम दीपक कुमार अग्रवाल बुधवारी बाजार सक्ती द्वारा पूर्व में स्थापित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करते हुए भगवान शिव परिवार की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई, इस अवसर पर सक्ती के बेरी मंदिर के विद्वान पंडित अरुण पांडेय ने विधिवत पूजा अर्चना करवा कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई तो वहीं इस अवसर पर क्षेत्र के शिव भक्त सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे, तथा दोपहर समय भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया तो वहीं मंदिर के निर्माणकर्ता परिवार एवं मंदिर के निर्माण में सहयोग करने वाले धर्म प्रेमी भी सह परिवार मौजूद रहे तो वहीं शक्ति के दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के बच्चों ने भी इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा भोलेनाथ के भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं ग्राम वासियों ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया तथा दोपहर भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया, पूरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में मनीराम दीपक कुमार अग्रवाल के परिवार के सभी सदस्य एवं सक्ती शहर के भी धर्म प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।