सक्ती

शतरंज में अनुनय कॉन्वेंट के पाँच विद्यार्थी चयनित

शतरंज में अनुनय कॉन्वेंट के पाँच विद्यार्थी चयनित kshititech

सक्ती –  नगर में संचालित अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से 5 विद्यार्थियों का चयन संभाग स्तर पर हुआ है, विगत दिनों डभरा में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्राएं पलक कश्यप पिता भूषण कुमार तथा गीत साहू पिता सुरेश कुमार साहू शतरंज के जूनियर वर्ग 14 वर्ष के बालिका वर्ग मैं चयनित हुई है. साथ ही छात्राएं सीनियर वर्ग 19 वर्ष में ख़ुशी साहू पिता दिनेश कुमार साहू पिया पटेल पिता सुरेंद्र प्रसाद पटेल बालिका वर्ग में चयनित हुई है। बालक वर्ग में पीताम्बर साहू पिता टीका राम साहू का भी चयन हुआ है  ये सभी विद्यार्थी आने वाले दिनों में मुंगेली में आयोजित जोन लेबल संभाग स्तरीय की प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे तथा शक्ति जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल संचालक योगेश कुमार साहू प्राचार्य किरण श्रीवास मधु लता सोनी शैलेंद्र डेंसिल पुष्पेन्द्र राठौर मुरलीधर देवांगन ममता देवांगन सुष्मिता कैवर्त एकता पटेल एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को चयनित होने पर बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए हैं।