भाजयुमो का जंगी प्रदर्शन,नेता प्रतिपक्ष के निवास का किया घेराव

सक्ती । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर 4 अप्रैल को भाजयुमो जिला सक्ती के द्वारा छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष व सक्ति विधायक डॉ चरण दास महंत के सारागांव स्थित निवास का घेराव किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती के पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता सारागांव के बाजार चौक में एकत्रित हुए , भाजपा के नेताओं ने एकत्रित कार्यकर्ताओं के समूह को मुख्य रूप से भाजयुमो लोकसभा प्रभारी सन्नी केसरी,भाजपा जिला मंत्री भुवन भास्कर यादव,भाजयुमो सक्ती जिलाध्यक्ष लोकेश साहू, मुकेश जायसवाल, राजा धर्मेंद्र सिंह,गगन जयपुरिया, प्रभाष सिंह, हेतराम देवांगन, गेंदराम मनहर, दीपक ठाकुर सहित कई नेताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा ने किया। नेताओं के संबोधन के बाद वहां से भीड़ रैली के रूप में निकली जहां बीच रास्ते में पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग व बल की तैनाती की गई थी । बेरेकेटिंग के पास पहुंचते ही भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के साथ झूम झटकी करते हुए बेरेकेटिंग को तोड़कर नेता प्रतिपक्ष के निवास पहुंचे वहां निवास के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात था इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वही निवास गेट के सामने घेराव करते हुए बीच सड़क धरने पर बैठ गए।
भाजयुमो के जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के द्वारा राजनांदगांव के सभा में देश के प्रधानमंत्री के संबंध में जो अमर्यादित अभद्र टिप्पणी की गई थी उसके विरोध में छग विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व सक्ती विधायक के सारागांव स्थित गृह निवास का भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती के द्वारा जंगी प्रदर्शन करते हुए घेराव किया गया शर्मा ने कहा कि महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस प्रकार की भाषा का उपयोग किया गया है उससे देश की 130 करोड़ की जनता का अपमान हुआ है नेता प्रतिपक्ष के ऐसे अभद्र टिप्पणी को लेकर के पूरे प्रदेश भर में भाजपा के द्वारा कैंपेनिंग चलाया गया #पहले लाठी मुझे_मारो ,मैं भी हूं मोदी का परिवार,, इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर के प्रदेश के कई जिलों में नेता प्रतिपक्ष का पुतला भी जलाया इसके बाद में आज उनके सक्ती विधानसभा स्थित गृह निवास का भी युवा मोर्चा के द्वारा घेराव करके नेता प्रतिपक्ष के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। आगे जिला महामंत्री ने कहा कि यह बदजुबानी कांग्रेसी नेताओं की हताशा को बताता है कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी समझ चुके हैं कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना तय है इसलिए व अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे अगर कांग्रेस पार्टी अपने आचरण, व्यवहार और बयानों पर सुधार नहीं करेगी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा इसका करारा जवाब देगी।
इस घेराव कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत पांडे,गजेंद्र राठौर,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल,रवि गबेल,विक्रम प्रताप,प्रकाश साहू,राजकमल,गीता बनाफर,योगेंद्र साहू,जय साहू,रितेश साहू,विक्रम चंद्रा,रोशन राठौर, तुलेश पटेल,धर्मेद्र चंद्रा,वेद देवांगन, घन्नू डांगसेना,लखन नामदेव,सोमेश सोनी,आदित्य राजा,अन्नू राठौर,योगेश साहू, टार्जन चंद्रा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।