32 पाव देसी शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती – थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही दिनांक 16.07.2023 के अनुसार 32 पाव देसी प्लेन शराब बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है,आरोपी के विरुध्द थाना डभरा में अप.क. 226/ 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही हुई है पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है,मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम कोटमी में नाकाबंदी कर आरोपी संतोष कुमार वारेन पिता घुनारू वारेन उम्र 26 वर्ष साकिन धुरकोट जिला सक्ती को 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2560 बिक्री करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 32(2) आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया, इस कार्यवाही में निरीक्षक के के महतो थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में स ऊ नि आदित्य प्रताप सिंह ,आरक्षक देवनारायण चंद्रा, नवदित्य वर्मा, मानसिंह कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।