सक्ती

जैजैपुर कॉलेज में हुआ दिक्षारंभ समारोह नव प्रवेशित छात्रों का किया गया स्वागत

जैजैपुर कॉलेज में हुआ दिक्षारंभ समारोह नव प्रवेशित छात्रों का किया गया स्वागत kshititech

जैजैपुर – “दीक्षारंभ कार्यक्रम” का सुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” के साथ किया गया । एनइपी 2020 के अनुसार प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर सीनियर छात्रों द्वरा स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमाशंकर बंजारे प्रभारी प्राचार्य के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्रीमती नीलिमा आन्डिल्य के द्वरा छात्रो को नई शिक्षा निति 2020 के विशेषता एवं उसके विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी दीया गया  । कार्यक्रम में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से कुसुमलता , करन कुमार, बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर (जीव विज्ञान) से देवदत्त धीवर , प्रिया कर्ष, बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर (गणित) से भूपेंद्र कुमार, कमलेश्वरी चंद्रा, बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर से किरण , विमलराज को NEP 2020 प्रथम सेमेस्टर का एम्बेस्डर मनोनीत किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया  । दीक्षारंभ कार्यक्रम में NEP 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक द्वारा दी गयी| कार्यक्रम में  एन.पी. कुर्रे,  प्रशांत बनाफर ,  नीलिमा आन्डिल्य ,  संजय कुमार ,   प्रमिती सिंह , सचिन कुमार , अर्जुन सिंह ,  चंद्रप्रभा वारे , शुश्री सरला कमलेश ,  नकुल प्रसाद टेंगवर ,  रवि निराला,  संतोष प्रधान, श्रीमती प्रेमलता कश्यप,  राजेंद्र आज़ाद ,  मुकेश कुमार, के. एल. बर्मन,  प्रह्लाद कर्ष,  मनोज यादव ,  यगेश्वर सिदार,  रमेश यादव,  राजू यादव उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रशांत बनाफर सहायक प्रध्यापक  समाजशात्र द्वारा किया गया । कार्यक्रम के समापन में सहायक प्राध्यापक  अर्जुन सिंह के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।