5 अगस्त को अग्रवाल सभा सक्ती द्वारा आयोजित बैठक में हुआ निर्णय, 22 सितंबर को धूमधाम के साथ मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती


सक्ती में अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष चुने गए विक्कू दुल्हन
सक्ती – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा सक्ती द्वारा 22 सितंबर 2025 को अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन करने हेतु एक बैठक हटरी धर्मशाला सक्ती में आयोजित की गई, इस बैठक में प्रमुख रूप से मंचस्थ अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम कथूरिया, पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र,प्रमुख थे, कार्यक्रम का संचालन करते हुए अग्रवाल सभा सक्ती के सचिव कन्हैया गोयल ने विस्तार पूर्वक बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला,ततपश्चात अग्रवाल ढाबा सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा सक्ती द्वारा सक्ती शहर में समाज हित तथा जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं, एवं आने वाले समय में भी आप सभी का सहयोग इसी तरह से सभा को मिलता रहे तथा श्यामसुंदर अग्रवाल ने इस वर्ष अग्रसेन जयंती मनाने हेतु अध्यक्ष चयन किए जाने की जानकारी दी जिस पर उपस्थित सदन में तीन नाम आए, जिसमें प्रमुख रूप से विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन, मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर एवं पीयूष कथूरिया के नाम शामिल थे तत्पश्चात सर्वसम्मति से विक्कू दुल्हन को अग्रसेन जयंती समारोह समिति का अध्यक्ष चुना गया जिसकी घोषणा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र ने करी, इस दौरान काफी संख्या में अग्रवाल सभा सक्ती के सदस्य एवं अग्रवाल समाज के बंधु मौजूद थे तथा बैठक के दौरान जयंती समारोह समिति के नए अध्यक्ष विकास विक्कू दुल्हन को उपस्थित सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आपके अध्यक्षयीय नेतृत्व में अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ एवं भव्यता के साथ आयोजित हो इसके लिए अच्छी कार्य योजना बनाकर सभी काम करें एवं अग्रवाल समाज के सभी युवाओं एवं महिलाओं को भी साथ जोड़कर इस जयंती महोत्सव को हम सभी को मनाना है, तथा बैठक के दौरान संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर से प्राप्त मेडिकल उपकरण को वापस महासभा को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया तथा बैठक में अग्रवाल सभा सक्ती द्वारा प्रतिवर्ष शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों की निकलने वाली शोभायात्रा के स्वागत करने का भी निर्णय लिया गया जिसकी जिम्मेदारी श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति को दी गई एवं बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने सुझाव दिए तथा शीघ्र ही अग्रसेन जयंती समारोह समिति का गठन कर जयंती के कार्यक्रमों को गति देने का निर्णय लिया गया, बैठक में आगंतुक सदस्यों के सम्मान में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी 5 अगस्त को हटरी धर्मशाला सक्ती में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम कथूरिया, पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र, अग्रवाल सभा सक्ती के सचिव कन्हैया गोयल,कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल, सहसचिव मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर, कार्यक्रम संयोजक मनीष कथूरिया, महेश अग्रवाल अधिवक्ता, सुंदरलाल कथूरिया, अजय अग्रवाल अज्जू,अमीर चंद अग्रवाल भूरु ,अशोक खेतान,राकेश अग्रवाल शांति पैलेस,चिराग लल्ली,अंकित अग्रवाल,पवन सराफ,अमन अग्रवाल विजय बुक डिपो, गजेंद्र गज्जू डालमिया,अनुराग जिंदल, उमेश अग्रवाल डीएम,लीला अग्रवाल,हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू,कालू अग्रवाल रघुनाथ, संजय अग्रवाल विजय बुक डिपो, गिरधर गोपाल अग्रवाल,राहुल अग्रवाल प्रियंका मोबाइल, विजय डालमिया बीजू, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली अजय अग्रवाल अमन डालमिया वीरेश अग्रवाल विदेशी,कालू जिंदल,अर्पित,दीपक अग्रवाल बोरा,विकास मुनिराम,संदीप कथूरिया, रिंकू अग्रवाल,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।