कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

सक्ती – जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में आज तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम गाड़ापाली निवासी तीजराम मैत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त की राशि नहीं मिलने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम अड़भार निवासी भागवत जोशी ने पत्नी के मृत्यु के बाद राशनकार्ड स्थानांतरित करने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नन्दौर खुर्द निवासी दयाशंकर राठौर ने वृद्धा पेंशन दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी श्री दुजराम पाटले ने मनरेगा अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण का मजदूरी भुगतान प्राप्त नहीं होने के सम्बन्ध मे, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम किकिरदा के हसदेव युवा कल्याण समिति एवं समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम किकिरदा में पौधा रोपण एवं उद्यान निर्माण के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पलाड़ीकला के सरपंच रुद्रनारायण साहू ने नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पोरथा निवासी मनबोध राठौर ने अपने खेत में रेल्वे के सामान रखकर कृषि कार्य बाधित करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम भोथिया निवासी खगेश्वर प्रसाद श्रीवास ने शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटवाने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम डेरागढ़ निवासी अवधेश साहू ने अपने जमीन व दुकान के सामने पानी न निकालने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत सकर्रा के सरपंच ने ग्राम पंचायत सकर्रा के पुराना पंचायत भवन को डिस्मेंटल किए जाने के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।