सक्ती में अग्रवाल सेवा समिति द्वारा प्रदत दो नग 4000 लीटर क्षमता वाली पानी टैंकर के लोकार्पण किया


सक्ती – 8 मई को नगर पालिका कार्यालय परिसर सक्ती में अग्रवाल सेवा समिति परिचय सम्मेलन ग्रुप द्वारा प्रदत दो नग 4000 लीटर क्षमता वाली पानी टैंकर के लोकार्पण अवसर पर नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज ने नगर पालिका सक्ती पर भरोसा जताते हुए पानी की टैंकर संचालन के लिए सौंपी है, यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, तथा मैं विश्वास दिलाता हूं की सक्ती शहर में पानी टैंकर का सदुपयोग होगा एवं वर्तमान में चल रही ग्रीष्म ऋतु की प्रचंडता को देखते हुए लोगों तक समय पर पानी पहुंचेगा तथा ग्रीष्म ऋतु के अलावा पूरे वर्ष भर विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक कार्यों में भी आवश्यकता अनुसार लोगों को इस पानी टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका सक्ती आपकी अपनी संस्था है,तथा इस संस्था पर आपका विश्वास एवं भरोसा हम सबके लिए एक बड़ी बात है,तथा हमने नगर पालिका क्षेत्र शक्ति में जनहित के लिए सदैव कार्य किया है, एवं आने वाले समय में भी मैं विश्वास दिलाता हूं कि नगर पालिका सक्ती सर्व वर्ग एवं शहर के विकास के लिए काम करेगीइस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति परिचय सम्मेलन ग्रुप सक्ती की ओर से वरिष्ठ सदस्य रामअवतार अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल ने कहा कि शहर में पानी की समस्या गर्मी में काफी रहती है, एवं वर्षभर लोगों को पानी की आवश्यकता पड़ती है, जिसे देखते हुए अग्रवाल सेवा समिति ने यह पहल की है,तथा अग्रवाल सेवा समिति के माध्यम से हम उन सभी अग्रवाल बन्धुओ का धन्यवाद व्यापित करते हैं, जिन्होंने इस समिति को अपना सहयोग प्रदान किया, इस अवसर पर विद्वान पंडित संजय पांडेय ने विधिवत्त पूजा अर्चना करवा कर टैंकर का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न कराया तथा नगर पालिका परिषद सक्ती में 8 मई को आयोजित अग्रवाल सेवा समिति परिचय सम्मेलन ग्रुप सक्ती द्वारा प्रदत दो नग पानी टैंकर 4000 लीटर क्षमता वाली के लोकार्पण अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति के राजेश अग्रवाल जेपी जनरल स्टोर, छेदीलाल गर्ग,भोलूराम अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल लाला, मनीष कथूरिया, अभिषेक अग्रवाल अनुराग, राधेश्याम अग्रवाल राधे ट्रक वाले राकेश अग्रवाल शांति पैलेस,राहुल अग्रवाल,राजेश सराफ,तनवीर अहमद सोनू कुरैशी,गोपाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ज्ञात हो कि विगत वर्षों श्री अग्रवाल सेवा समिति परिचय सम्मेलन ग्रुप द्वारा अग्रवाल समाज के बंधुओ के सहयोग से शहर के कमला हरी एवेन्यू में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक यूवतियों का दो दिवसिय परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था,तथा इस समिति द्वारा एक रचनात्मक कार्य के रूप में इस कार्यक्रम को के साथ संपन्न कराया गया तथा समिति ने रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ ऐसे स्थाई सेवा की सोच को लेकर पानी टैंकर के रूप में नगर पालिका सक्ती को प्रदत कर एक बड़ी पहल की है,जिस पर सक्ती शहर सहित विभिन्न स्थानों से अग्रवाल समाज ने भी अग्रवाल सेवा समिति सक्ती का आभार एवं साधुवाद ज्ञापित किया है