सक्ती

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा आयोजित समर कैंप का हुआ समापन

सक्ती –  मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा बाराद्वार की महिलाओ के द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में पांच दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 58 बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। समर कैंप में स्थानीय बच्चों को र्ड्राइंग, डांस, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, सेल्फ डीफेंस सहित अन्य विभिन्न विधाओ एवं उनकी बारिकीयो से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा बच्चो को खेलकूद व प्रशिक्षण से संबंधित सामग्रियां भी उपलब्ध कराई गई थी। अग्रसेन भवन में आयोजित समर कैंप में 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के कुल 58 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिन्होने 5 दिनो तक समर कैंप में शामिल होकर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया। समर कैंप के समापन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की पदाधिकारी, सदस्याएं व बच्चे मौजूद थे।