रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

सक्ती – हसौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत करही में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन का सिलसिला कहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेसीबी व चैन माउंटेन से लगातार उत्खनन हो रहा है, तो परिवहन के लिए विशालकाय गाड़ियां दौड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों के मुताबिक सक्ती जिले के करही गांव के ग्रामीण महानदी में चेन माउंटेन और जेसीबी से अवैध रेत उत्खनन लगातार हो रहा है। उन्होंने बताया कि महानदी में रेत माफिया चेन माउंटेन और जेसीबी मशीन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला सबती (छ.ग.) कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण। लगाकर दिन-रात अवैध रेत का उत्खनन कर हाईवा से अवैध परिवहन कर रहे है। जिससे गांव का वाटर लेबल में गिरावट आ रही है और बड़ी-बड़ी हाईवा गाड़ी चलने से आय दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे है। गांव में अवैध रेत उत्खनन से बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है जिसे लेकर मंगलवार 8 अप्रैल को कलेक्टोरेट पहुंच कर आवेदन के माध्यम से कलेक्टर अमृत विकास तोपनो से शिकायत की गई है और माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि महानदी में रेत माफिया चेन माउंटेन और जेसीबी मशीन लगाकर दिन-रात अवैध रेत का उत्खनन कर हाईवा से अवैध परिवहन कर रहे है। जिसके चलते पानी का लेबल घट रहा है। मामले में जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे का कहना है कि करही गांव में ग्रामीणों के द्वारा महानदी में मशीनों के माध्यम से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत की गई है। मामले में टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी।