नगर में जन दुखी मन दुखी तो कैसे मनाऊं अपना जन्मदिन – पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

सक्ती । नगर में जन दुखी, मन दुखी तो कैसे मनाऊं अपना जन्म दिन, यह बात पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने उनके जन्म दिन पर बधाई देने गए अपने शुभ चिंतकों के समक्ष अपनी भावना व्यक्त करते हुए कही।
वैसे तो अमर अग्रवाल हमेशा विभिन्न समाज के लोगों के साथ गरिमामय वातावरण में अपना जन्मदिन मनाते रहे हैं पर इस साल वे अपने जन्मदिन पर आम जनों के साथ उनके समस्यायों को लेकर संघर्ष करते नजर आए।
उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे उच्च न्यायालय बिलासपुर के अघरिया समाज से अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने बताया कि दोपहर उन्होंने आमजनों के साथ धरना देते हुए उनके समस्यायों के निराकरण के लिए जिलाधीश को ज्ञापन दिया तो वहीं शाम अपने निवास पर सादगी पूर्ण वातावरण में अपने शुभचिंतकों से बधाई लेते रहे। आज इस अवसर पर नगर के अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ मालखरौदा के पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत अजगले व कार्यकर्ता साथ रहे।