सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण निर्वाचन अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव टला अब 23 मार्च को होगा

सक्ती – जिला मुख्यालय में आज जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव निर्धारित था निर्वाचन अधिकारी की सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है जिससे निर्वाचन अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण जनपद अध्यक्ष का चुनाव टल गया है ,आपको बता दे जिले के चार जनपद पंचायतों में से तीन मालखरौदा, जैजैपुर और डभरा में जनपद अध्यक्ष का चुनाव विगत 04 मार्च को संपन्न हो चुका है, जहां भाजपा ने अपनी मजबूत पकड़ साबित करते हुए जीत दर्ज की है। लेकिन जिला मुख्यालय सक्ती जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है, इसकी तारीख आज 12 बुधवार मार्च को तय की गई थी , नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों का भी धीरे-धीरे निर्वाचन स्थल जनपद पंचायत के सभागृह में आना प्रारंभ हो गया था ,लेकिन जिम्मेदार चुनाव अधिकारी के नहीं होने की वजह से यह चुनाव आगामी दिनों में संपन्न होने के आसार हैं, पुलिस प्रशासन की आला अधिकारी भी जनपद पंचायत परिसर में डटे हुए हैं , काफी हो हल्ला के बाद दोपहर 1:00 बजे नायब तहसीलदार ने कार्यालय के बाहर आकर जानकारी देते हुए बताया कि जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारी की सड़क दुर्घटना मे घायल होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया जाता है । जनपद पंचायत के मुख्य गेट के सामने कांग्रेसियों का भी जमावड़ा लगा हुआ था जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस नेता पूर्व विधायक नावेल वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मेनका जायसवाल ,साधेश्वर गबेल, आनंद अग्रवाल ,श्रवण सिदार, पिंटू ठाकुर ,गिरधर जायसवाल, रूपनारायण साहू जागेश्वर राज, ऋषि राय, दिनेश दुबे, अलका जायसवाल, सहस राम कर्ष , शाहिद अन्य दिग्गज कांग्रेसियो ने आज होने वाले चुनाव को निरस्त करने के कारण इस प्रक्रिया को लोकतंत्र की हत्या बताया है। कांग्रेसियों का कहना था कि जब निर्वाचन अधिकारी की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना सुबह से थी तो इसकी जानकारी दोपहर को 1:00 बजे ही क्यों दी गई । जबकि चुनाव प्रक्रिया 11:00 के बाद से ही आरंभ हो गई थी । आज इस दौरान एडिशनल एसपी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ,जिले में पदस्थ थाना प्रभारी, महिला पुलिस बल, जाली बॉडी हेलमेट सुरक्षा के साथ तैनात रहे ।