सक्ती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी उत्तरप्रदेश से वेब कास्ट के माध्यम से करेंगे 20 वी किस्त की राशि जारी
सक्ती – जिले के 90 हजार 947 से अधिक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त की राशि 02 अगस्त 2025 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से वेबकास्ट के माध्यम से जारी किया जयेगा। यह राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे पहुंचेगा। जिले के सभी विकासखंड में ‘‘पीएम किसान दिवस’’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन किया जाएगा। ‘‘पीएम किसान दिवस’’ कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर कार्यालय कलेक्टर जेठा के सभागार में भी आयोजित किया जायेगा।