सक्ती

ऑल इंडिया लीनेस क्लब ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर किया कार्यक्रम

ऑल इंडिया लीनेस क्लब ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर किया कार्यक्रम kshititech

सक्ती ।‌ ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस लता नायक ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत् मातृ शिशु अस्पताल सक्ती के जच्चा-बच्चा वार्ड में नवजात शिशुओं को वस्त्र एवं माताओ को फल, बिस्कुट का वितरण कर सब को स्वस्थ्य जीवन का मार्ग बताया । माताओ को बच्चियों को पढाने को कहा , उन्हें समझाया कि पढ़ाई करने से इनका भविष्य बेहतर होता है वह स्वयं हर कार्य के लिए सक्षम हो जाते हैं, इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष विजया जायसवाल ने भी कहा कि अपना और अपने बच्चे का ध्यान रखे , नवजात बच्चों को केयर की ज्यादा आवश्यकता होती है । इस अवसर पर लीनेस डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनीता सिहं,सचिव अमृता सिहं,कोषाध्यक्ष अनीता राठौर,चेयरपर्सन शालु पाहवा,रामकुवंर साहु, निधि सिंह,भगवती देवागंन, गोपी जायसवाल,अल्का कंवर,लक्ष्मी रेड्डी,प्रियंका पात्रा,कलेश्वरी साहु,कुशलदर्शन ,मीरा देवागंन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।