सक्ती

जिला स्तरीय स्वंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन


सक्ती – 14 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय स्वंत्रता दौड़ का अयोजन बुधवारी बाजार चौक सक्ती से सेजेस विधालय सक्ती तक किया गया । स्वतंत्रता दौड़ को जिला के मुखिया कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने झंडा दिखा कर शुरुआत किया और साथ में वे भी दौड़ते रहे। आजके इस स्वतंत्रता दौड़ में स्कूली बच्चे , कालेज के छात्र छात्राएं नागरिक भी शामिल हुए। आज के कार्यक्रम को जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती अरूण सोम , जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधीश वीरेन्द्र लकड़ा , संयुक्त कलेक्टर के एस पैकरा , विश्वास सर , मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर , अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण राकेश द्विवेदी , तहसीलदार सक्ती मनमोहन सिंह , वरिष्ठ पत्रकार रामनरेश यादव , रंजन सिन्हा , फुटबाल संघ के जिला सचिव दीपक गुप्ता ,सक्ती नगर निरीक्षक बृजेश तिवारी , सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज , एन पी गोपाल ,सुरेश जयसवाल प्राचार्य आदि उपस्थित थे। स्वतंत्रता दौड़ को सफल बनाने में चंद्र प्रकाश तिवारी , व्यायाम शिक्षक भोग सिंह कंवर , अनीश जयसवाल , भास्करन नायर, जय प्रकाश बघेल, अजय साहा ,कलेश्वरी साहू , निशा साहू , विनोद उरांव, बबीता गोंड,  नगर पालिका के कर्मचारियों , यातायात पुलिस , और स्वास्थ्य विभाग का योगदान रहा । स्वतंत्रता दौड़ में लगभग 450 बच्चे , नागरिक और कर्मचारी तथा अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन हायर सेकेण्डरी स्कूल खैरा के प्रभारी प्राचार्य सुरेश जयसवाल ने किया तथा आभार प्रर्दशन जिला खेल अधिकारी खेल एवम युवा कल्याण विभाग हरी पटेल ने किया ।