खड़गे जी का बयान छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया का अपमान

सक्ति – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी का बयान छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया का अपमान है,यह बात कहते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक टिप्पणी किया है जिसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ के जनता से खेद व्यक्त करना चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को खड़गे ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री के कहने पर उठक बैठक करते है, की बात कहकर यह कहने को मजबूर कर दिया है कि अब देखो ए छलनी बता रहा है कि सुपा में छेद है जिसमें छेद ही छेद हैं अरे जिसके घर खुद कांच के बने होते हैं उन्हें दूसरे घर में पत्थर नहीं मारना चाहिए, फिर तो वैसे भी खड़गे जी को दूसरे के तरफ देखने का हक ही नहीं है, क्योंकि वे कांग्रेस के कैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पार्टी में उनकी क्या हैसियत है? उसको सब जानते हैं, क्योंकि कांग्रेस में सोनिया और राहुल के सामने उन्हें उठक बैठक तो क्या? उनके आते ही मल्लिकार्जुन जी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी का प्रोटोकॉल भूल उठ कर बगल बैठने को मजबूर हैं फिर, छत्तीसगढ़ में आकर भोले भाले छत्तीसगढ़िया आदिवासी मुख्यमंत्री का अपमान करने के बजाय वे अपने घर के भीतर झांके तो ही बेहतर होगा ताकि उनके अपने पार्टी के नेता आपसी सिर फुटौवल में समय जाया करने के बजाय, एक होकर सशक्त विपक्ष की भूमिका में जनता जनार्दन की सेवा में लगें ध्यान रहे जब आप दूसरे की ओर एक उंगली उठाते हैं तो चार उंगली खुद_बखुद आप की ओर होती है ।