नवपदस्थ पुलिस थाना प्रभारी कमल किशोर महतो से एकता पत्रकार संघ सक्ती ने करी मुलाकात

सक्ती । पुलिस थाना सक्ती के नए प्रभारी कमल किशोर महतो से एकता पत्रकार संघ सक्ती के पदाधिकारी/सदस्यों ने मुलाकात कर उनका स्वागत/ अभिनंदन किया, इस दौरान एकता पत्रकार संघ सक्ती की ओर से नव पदस्थ थाना प्रभारी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनसे सदस्यों का परिचय करवाया गया, साथ ही पुलिस थाना सक्ती के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर भी उनसे चर्चा की गई, इस दौरान नव पदस्थ थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने कहा कि पुलिस के कार्यों में मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, तथा पुलिस जनता के साथ उनकी सुरक्षा के लिए एवं अपराधियों को त्वरित कार्रवाई कर पहल करती है, एवं आप सभी इसी तरह से पुलिस के कार्यों में अपना सहयोग देते रहें, इस दौरान प्रमुख रुप से एकता पत्रकार संघ सक्ती के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, राम नरेश यादव, सुमित शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनीष कथुरिया,मनोज अग्रवाल (अधिवक्ता) सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि पुलिस थाना सक्ती के नगर निरीक्षक रूपक शर्मा का स्थानांतरण कोरबा जिले में होने के पश्चात 19 अगस्त को नव पदस्थ टीआई कमल किशोर महतो ने अपना पदभार ग्रहण किया है।