सक्ती

गुरु पूर्णिमा पर दृष्टिबाधित स्कूल में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने किया गुरुजनों का सम्मान

सक्ती ‌। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर में गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित कर गुरुजनों का अभिनंदन किया गया। इसी तारतम्य में अंचल के एकमात्र दृष्टिबाधित स्कूल में सेवानिवृत प्रधान पाठक सत्यनारायण सिंह सरजाल के मुख्य आतिथ्य एवम् अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष व दृष्टिबाधित स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवम् पूर्व शिक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल की अध्यक्षता में गुरु पूजन कार्यक्रम के तहत सेवानिवृत शिक्षकों का पूजन व अभिनंदन किया गया जिसमें दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के संस्थापक एवम् प्रधान पाठक जशवंत आदिले का छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के साथियों की गरिमामय सहभागिता में पूजन_अभिनंदन किया गया तथा श्रीफल एवम् वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।
पश्चात सभी संगठन के लोगों एवम नारी शक्तियों ने परिवार के मुखिया अधिवक्ता चितरंजय पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती पद्मिनी पटेल का जन्मदिवस मनाते हुए बधाइयां दीं।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय व आशीर्वचन उद्बोधन करते हुए अधिवक्ता  पटेल ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरु शिष्य के भीतर अज्ञानता रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश की किरणों से दूर करते हुए उसके सफल जीवन की राह में प्रशस्त करता है तथा भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी अधिक सम्मान देते हुए कहा गया है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय, गुरु बलिहारी आपकी जो गोविंद दियो बताय।। अर्थात ईश्वर से हमारा साक्षात्कार गुरु ही कराता है इसलिए गुरु सत्ता सर्वोपरि है।
इन पलों में दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के संस्थापक शिक्षक जसवंत आदिले ने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एक दिव्यांग को उसके गुरु ने उसे संवार कर आज समाज के खड़ा कर दियांगों के लिए कुछ करने लायक बनाया और आज सबके साथ खड़ा हूं तो वहीं मुख्य अतिथि सत्यनारायण सिंह सरजाल ने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि आज का गुरु पूर्णिमा मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय है तथा सेवानिवृति के बाद पहली बार दिव्यांगों के बीच प्राप्त इस सम्मान से अभिभूत हूं तथा भविष्य में भी आपके बीच आना मेरे लिए सौभाग्यवकी बात होगी।
श्रीमती पद्मिनी चितरंजय पटेल ने कहा कि हम परिवार के सभी लोग अपने जन्मोत्सव को आप सभी दिव्यांगों के बीच मनाते रहे हैं जिससे अदभुत आनंद की अनुभूति है इसलिए प्रभु से कामना है कि हमेशा आप सबकी दुआ, प्रेम और आशीर्वाद मुझे व मेरे परिवार को मिलता रहे तो वहीं दृष्टिबाधित स्कूल संचालक बिंदेश्वरी ने विश्वास जताया कि शाला विकास समिति के अध्यक्ष के अगुवाई में बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित है।
कार्यक्रम का संचालन अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिला ध्यक्ष दुलीचंद साहू ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन शाला विकास समिति के सचिव पुष्पेंद्र कौशिक ने किया।
आज कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश सचिव डा विजय लहरे, जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ,सामाजिक कार्यकर्ता रंजन सिन्हा,किशोर बोर्ड के सुरेश जायसवाल मंचासीन रहे तो वहीं योम लहरे, जी के कुर्रे, उदय लहरे तथा स्कूल संघ के सरोज महंत, पुष्पेंद्र राठौर, जी के भारद्वाज, आयोग के महिला विंग कांता यादव, पुष्पा यादव, मानवी साहू , राजकुमारी चंद्रा, फागूलाल, दलेश साहू आदि की सक्रिय सहभागिता रही।