सक्ती

राम नाम का चोला पहनकर निर्दलीय प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष  श्याम सुंदर अग्रवाल ने ली शपथ

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल सहित सभी 18 पार्षदों ने  ली शपथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण सोम ने दिलाई शपथ  पांच विद्वान पंडित एवं नगर वासी बने

राम नाम का चोला पहनकर निर्दलीय प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष  श्याम सुंदर अग्रवाल ने ली शपथ kshititech

सक्ती – नगर पालिका परिषद परिसर में 5 मार्च बुधवार की शाम को नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, अध्यक्ष सहित नगर के 18 पार्षदों ने शपथ ली । इस शुभ अवसर पर  पांच विद्वान पंडित एवं नगरवासी साक्षी बने, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि वे नगर के विकास एवं सुंदरता के लिए प्रतिबद्ध है और अपने सभी पार्षद एवं नगर वासियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य कर प्रदेश में नाम रोशन करेंगे , नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल सहित वार्ड नंबर 1 से लता धरम रात्रे, वार्ड नंबर 2 से राम सजीवन देवांगन , वार्ड नंबर 3 से लालू प्रधान, वार्ड नंबर 4 से फतेशवरी साहू वार्ड नंबर 5 से भरत यादव, वार्ड नंबर 6 से लेखनी दिलीप देवांगन ,वार्ड नंबर 7 से दीपा विकास अग्रवाल ,वार्ड नंबर 8 से मनोज कृष्णा सोनी ,वार्ड नंबर 9 से गजेंद्र यादव, वार्ड नंबर 10 से हुलास देवांगन, वार्ड नंबर 11 से उर्मिला संजय कश्यप, वार्ड नंबर 12 से विजय लखन गोविंद देवांगन, वार्ड नंबर 13 से गजाधर यादव, वार्ड नंबर 14 से अनीता गोपाल, वार्ड नंबर 15 से रिक्क  सेवक, वार्ड नंबर 16 से लाला सोनी, वार्ड नंबर 17 से ताहिर खान, वार्ड नंबर 18 से गोविंदा निराला ने पद की शपथ ली है । इस अवसर पर स्वच्छता दीदींओ का सम्मान करते हुए उन्हें पी पी कीट प्रदान किया गया , तथा सभी पार्षदों को भी किट प्रदान कर सम्मान किया गया । शपथ ग्रहण के पूर्व भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्रचलित कर पूजा अर्चना कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी विद्वान पंडितो को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया, सभी विद्वान पंडितों ने अध्यक्ष तथा पार्षदों को  वैदिक मंत्रोचार के साथ आशीर्वाद प्रदान किया । स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में चुने गए श्याम सुंदर अग्रवाल ने शहर के विकास के लिए अपने आशाजनक विजन के साथ सक्ती नगर के नागरिकों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपने नागरिकों के लिए एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के महत्व पर जोर दिया। शहरी विकास के क्षेत्र में वर्षों के अनुभव के साथ, श्याम सुंदर अग्रवाल सक्ती में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।   नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता पर प्रकाश डाला- शहर में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या पर काबू पाना। हर घर को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के मिशन के साथ, श्याम सुंदर अग्रवाल ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर सामूहिक प्रयास करने का वादा किया। शहर के बुनियादी ढांचे में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके दृढ़ संकल्प को पहले ही नागरिकों से सराहना मिल चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह में पांच विद्वान पंडित- राधेश्याम शर्मा, पंडित भोला शंकर तिवारी, भरत महाराज, पंकज महाराज और पंडित राजेंद्र शर्मा मौजूद थे। मंत्रोच्चार के साथ, पंडितों ने श्याम सुंदर अग्रवाल और उनकी टीम को आशीर्वाद दिया , अध्यक्ष और उनके पार्षदों ने अपने-अपने दायित्वों को पूरा करने और अपनी क्षमता के अनुसार शहर की सेवा करने के दृढ़ संकल्प के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का कार्यभार संभाला। सक्ती के नागरिकों को अपने नए नेता से बहुत उम्मीदें हैं और उन्हें विश्वास है कि उनका नेतृत्व उनके शहर में सकारात्मक बदलाव लाएगा। अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि वे और उनकी टीम के साथ विकास और प्रगति की दिशा में एक नई यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वे शहर की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथविकास कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस अवसर पर शहर के कई संगठनों, परिवारजनों और नगरवासी, समस्त पत्रकार संगठनों के पत्रकार एवं मीडिया साथी भी उपस्थित थे नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारींओ ने फूल माला गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवम शुभकामनाएं दी है ।
झलकियां
1जिला कांग्रेस सक्ती के बहुत से नेता एवं उनके साथी इस कार्यक्रम से दूर थे
2नगर पालिका परिषद परिसर के शपथ ग्रहण समारोह में कोई भी उच्च स्तर के नेता एवं अभिनेता उपस्थित नहीं थे
3छत्तीसगढ़ राज्य के यह पहला नगर पालिका अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह पांच विद्वान पंडितों के सानिध्य में किया गया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया यह पहली बार देखने को मिला इसका पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा
4इस शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार जो 25 सालों से पार्षद पद पर कब्जा बनाए हुए थे वह नजर नहीं आए