धान का दाना दाना खरीदने आनाकानी कर रही हैं सरकार

सक्ती – छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विधानसभा लोकसभा चुनाव के दरम्यान छत्तीसगढ़ के किसानों का दाना दाना धान खरीदने का वादा करने वाली सरकार किसानों को सही मूल्य नहीं दे रही न ही 3100 रुपये धान का भाव मिल रहा है किसानों की समस्याओं को लेकर युवक कॉग्रेस नेताओं ने तहसीलदार सकती को ज्ञापन सौंपा अपने ज्ञापन में कहा गया कि एक मुश्त 3100 रुपये प्रति क्विंटल प्रति एकड़ 21 क्विंटल लेने की बात कही थी जबकि धान खरीदी करने के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं करा पा रही है टोकन के नाम पर कई दिनों तक धान खरीदने के लिये इंतजार करना पड़ रहा है धान खरीदी केंद्र की समय पर शुरुआत नहीं कर पायी तहसीलदार के अनुपस्थिति में प्रवीण पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर जिला कॉग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि समरविजय सिंह पिंटू कॉग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्यारेलाल पटेल सचिव कुमार पटेल युवक कॉग्रेस अध्यक्ष रोहित यादव जगेश्वर सिंह रामेश्वरबरेठ नवरत्न वैष्णव उमेश यादव सहित कॉग्रेस एवँ युवक कॉग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही