सक्ती

सक्ती जिले के दो विद्यार्थी स्टेट टॉपर

छत्तीसगढ़ स्टेट बोर्ड की मेरिट सूची में सक्ती जिले के दो विद्यार्थियों ने बनाया अपना स्थान

सक्ती – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के 9 मई को घोषित परीक्षा परिणामो में सक्ती जिले के बच्चों ने एक बार फिर से मेरिट सूची में स्थान बनाया है, सक्ती शहर के अनुनय कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने जहां पिछले वर्ष भी स्टेट की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया था,तो वहीं इस वर्ष भी सक्ती के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र राहुल कुमार गबेल पिता राजेश कुमार गबेल माता श्रीमती रोशनी गबेल ने दसवां स्थान हासिल किया है, वहीं डभरा ब्लॉक के कामधेनु पब्लिक स्कूल तुलसीडीह की छात्रा कुमारी जानहवी पटेल पिता रामनारायण पटेल माता श्रीमती मंजू श्री पटेल ने 97.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर छटवां स्थान बनाया है, तथा सक्ती जिले के दो विद्यार्थियों की स्टेट मेरिट सूची में स्थान मिलने पर सक्ती जिले के कलेक्टर आईएएस अनृत विकास टोपनो, सक्ती जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा, सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कामता प्रसाद राठौर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।