सक्ती

कलेक्टर कार्यालय सक्ती के सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया है जारी

कलेक्टर कार्यालय सक्ती के सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया है जारी kshititech

सक्ती – कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में कलेक्टर कार्यालय परिसर में बनाये गए सुविधा केंद्र में पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वन विभाग, सुरक्षा कर्मी, ड्राईवर, एफएसटी, एसएसटी, अनुपस्थित मतदाताओं, अनिवार्य सेवा मतदाताओं एवं अन्य पात्र लोगों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय परिसर सक्ती में बने सुविधा केंद्र में 5 मई 2024 तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान किया जा सकता है। सक्ती जिले की प्रथम कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और एसपी एम आर आहिरे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में बने सुविधा केंद्र में पहुंचकर मतदान किया और सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी खिचाई। इसके अलावा छूटे हुए मतदान कर्मी एवम अन्य द्वारा 06 मई 2024 को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक सामग्री वितरण एवम संग्रहण केन्द्र, कृषि उपज मण्डी सक्ती में डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया जा सकता है।