सक्ती
निधन- स्व. श्री लक्खीराम अग्रवाल

सक्ती – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सक्ती इकाई के अध्यक्ष विजय डालमिया बिज्जू के पूज्य जीजा जी एवम रगजा के प्रतिष्ठित गल्ला किराना व्यवसायी श्री लक्खीराम दीपक कुमार अग्रवाल के संचालक श्री लक्खीराम अग्रवाल उम्र- 66 वर्ष का दिनांक- 01 जनवरी 2023 दिन- सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 02 जनवरी 2023 दिन- मंगलवार को सुबह 8:30 बजे मुक्तिधाम रगजा सक्ती में किया गया, जिसमें परिजन रिश्तेदार सजातीय बंधुओं तथा शहर के गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।