सक्ती

महाआरती में शामिल होकर अभिभूत हूं आप सब मेरी फिल्म मांग सजा दे सजना, देखकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करें – पंडित चेतन शर्मा,एक्टर

महाआरती में शामिल होकर अभिभूत हूं आप सब मेरी फिल्म मांग सजा दे सजना, देखकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करें - पंडित चेतन शर्मा,एक्टर kshititech

सक्ती ‌। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में ४१ वें मंगलवार की महाआरती में छत्तीसगढ़ी रजत पट के फनकार पंडित चेतन शर्मा के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार शामिल होकर इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया।
महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ उपस्थित श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए पंडित चेतन शर्मा ने कहा कि महाआरती में शामिल होकर अभिभूत हूं।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती हिदू धर्म संरक्षण की दिशा में सशक्त पहल है।
आज महाआरती व पूजन मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का कुशल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों की फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया।
आज का प्रातः श्रृंगार अमीरचंद भुरू अग्रवाल तथा सिंदुर प्रकाश सिंह राजपूत, रामगोपाल देवांगन, सावित्री यादव, पप्पू खरा, महेश मरावी,उज्जवल चौरसिया, रामजी थवाईत, निलेश थवाईत, देवकरण , रवि यादव तथा सुंदर काण्ड पाठ रमेश अग्रवाल( बाबूलाल बर्तन) रितेश नेताम, महेश मरावी,श्याम रावलानी राजेश अग्रवाल की ओर से कराया गया तथा भोग प्रसाद पंडित चेतन शर्मा, रवि शर्मा एवम् श्रीमती ममता तंबोली परिवार के द्वारा भोग चढ़ाया गया।
इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान परिवार के सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, अरविंद देवांगन, मोनू साहू, घनश्याम साहू, वीरेंद्र देवांगन, संजय तंबोली, रिंकू निर्मलकर,गोपाल गौतम, संतोष देवांगन आदि की सक्रिय सहभागिता रही।