अडभार नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित

परिणाम घोषित होने के बाद पार्षदों ने अष्टभुजी देवी मा के किए दर्शन
सक्ती – नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग के खिलाफ 29 जनवरी सोमवार को नगर पंचायत पार्षदो द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में वर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग कांग्रेस को मात्र 3 मत प्राप्त हुए जबकि विपक्ष में 12 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार से 3 – 12 से नगर पंचायत अड़भार अध्यक्ष के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया । पीठासीन अधिकारी sdm मालखरौदा अरुण कुमार सोम की अध्यक्षता में यह जानकारी दी गई। मालखरौदा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी थाना प्रभारी मालखरौदा , चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चिंतामणि मालाकार के द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था कर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया।12 पार्षदों में 8 कांग्रेस और 4 भाजपा के पार्षदों ने नगर पंचायत अड़भार की निवर्तमान अध्यक्ष एवं उनके पति के अमर्यादित व्यवहार से आक्रोशित होकर पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था । पार्षदों की एकजुटता और दृढ़ प्रतिबद्धता से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।इस जीत से सत्ता पक्ष भाजपा के कार्यकर्ताओं व पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने भी अध्यक्ष की कुर्सी बचाने मंड कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई बल्की उनकी कुर्सी जाने पर कोई अफसोस भी नहीं जताया जा रहा है। बताना उचित होगा की जब प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता थी उस समय भी एक बार अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था मगर वह अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया था। मगर सत्ता परिवर्तन होते ही दोबारा पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमे पार्षदों को सफलता हासिल हुई। इस सूचना से पूरे नगर में हर्ष का माहौल है जगह जगह फटाके फोड़ रंग गुलाल लगा कर खुशी का इजहार कर रहे है और एक दूसरे को बधाईयां दे रहे है।विजयी पार्षदो ने इस जीत पर कहा कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से यह जीत संभव हो पाई है ।