सक्ती

सक्ती जिले के 6 टीआई का अन्यत्र जिलों में किया गया स्थानांतरण

सक्ती – कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले के आरक्षी केंद्र में पदस्थ 6 टीआई का अन्यत्र जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है।
गौरतलब रहे कि जिले में 12 से अधिक टीआई के पदस्थ होने और अन्यत्र जिलों में पुलिस बल की कमी को देखते हुए आरक्षी केंद्र सक्ती से अन्यत्र जिलों में स्थानांतरण किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जारी आदेशानुसार जिन निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें निरीक्षक सुनील कुजूर को शक्ति से सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला, निरीक्षक श्रीमती सुनीता नाग को शक्ति से सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला, निरीक्षक नंदन लाल राठिया को शक्ति से सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला, निरीक्षक राजेश कुमार चंद्रवंशी को शक्ति से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला, निरीक्षक राजेश खलको को शक्ति से कोरबा एवं निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा को भी शक्ति से कोरबा शामिल हैं।