निधन – घनश्याम भिंडवानी (सेवन होटल) सक्ती

सक्ती । सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म सुरेश टी वी सेंटर नवधा चौक के संचालक सुरेश भिडवानी के जेष्ठ भ्राता एवं संजू भिंडवानी, करण भिंडवानी के पूज्य पिता घनश्याम भिंडवानी (सेवन होटल) उम्र- 54 वर्ष का दिनांक- 8 मई 2023 दिन- सोमवार को सुबह रायगढ़ में उपचार के दौरान निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार दिनांक- 08 मई 2023 दिन-सोमवार को शाम 5:00 बजे स्थानीय मुक्तिधाम सक्ती में हुआ,उनकी अंतिम संस्कार यात्रा निवास- सुरेश टीवी सेंटर नवधा चौक सक्ती से निकली, अंतिम संस्कार यात्रा में काफी संख्या में शहरवासी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए तथा घनश्याम भिंडवानी अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए हैं, एवं सक्ती शहर में दशकों पूर्व उन्होंने ढाबा संस्कृति के रूप में रेलवे स्टेशन के सामने सेवन होटल की शुरुआत की थी जहां दूर-दूर से लोग सेवन होटल में यहां के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए आते थे, तथा सेवन होटल काफी प्रसिद्ध थी एवं घनश्याम भिंडवानी श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के भी सक्रिय कार्यकर्ता से एवं धर्म प्रेमी होने के साथ ही शहर में उनकी लोकप्रियता थी उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।