सक्ती

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ११७ वीं महाआरती में पंडित विनय चौबे हुए शामिल

महाआरती का सनातन परंपरा उत्थान की दिशा में महती भूमिका

सक्ती-  नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ११७ वीं महाआरती में शामिल पंडित विनय चौबे अडभार के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया।  पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन पश्चात आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया। पंडित विनय चौबे ने कहा कि आज महाआरती में शामिल होना गौरव का विषय है जिसके लिए सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने महाआरती का सनातन संस्कृति परंपरा उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका है।
आज हनुमान जी को भोग  यातायात थाना प्रभारी तथा पप्पू खर्रा एवं ग्यारह मंगलवार विशेष सप्त अन्न भंडारा  बृजेश शर्मा की ओर से किया गया तो वहीं सुंदर काण्ड पाठ गीतेश पांडे, अमन डालमिया, सुधा जायसवाल,आदित्य अग्रवाल, डीलक राम सीमा चौहान (बायंग) की ओर से कराया गया। आज सुबह का श्रृंगार अनिल कुमार दरयानी तथा शाम का श्रृंगार रमेश साहू व सिंदूर अभिषेक राम गोपाल देवांगन, सावित्री यादव, डीलक राम सीमा चौहान ने किया। विदित हो कि श्री सिद्ध हनुमान परिवार की ओर से महाआरती का लाइव प्रसारण हमारे हनुमान यूट्यूब चेनल से किया जा रहा है जिसका दर्शन लाभ श्रद्धालु जन प्राप्त कर सकते हैं ।