सक्ती

लीनेस चेयरपर्सन ने बच्चों को वितरण किया खाद्य सामग्री

सक्ती ‌।‌ आल इडिया लीनेस क्लब्स सी एम 1 संपदा सक्ती क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस निधि सिंह ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कुपोषण के तहत सक्ती के स्वास्थ केंद्र के पोषण पुनर्वास केन्द्र जाकर बच्चों और माताओं से मिलकर स्टाप नर्स के उपास्थिती में बच्चों को पोषण आहार दूध, बिस्कुट, फल, चना, मुंगफली का वितरण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लीनेस अल्का कंवर,डिस्ट्रिक्ट एक्सक्यूटिव आफिसर डा . शालू पाहवा, विजिया जायसवाल, अनीता सिंह, रीता राज, कुशल दर्शन,प्रभा जायसवाल,कोषाध्यक्ष पूनम साहु एवं अन्य सदस्य उपास्थित रहे।