सक्ती

चेंबर ऑफ कॉमर्स सक्ती के तत्वावधान में जिंदल स्कूल में “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम

चेंबर ऑफ कॉमर्स सक्ती के तत्वावधान में जिंदल स्कूल में "एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम kshititech

सक्ती –  चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई सक्ती के अध्यक्ष मुकेश बंसल के नेतृत्व में गुरुवार को जिंदल स्कूल सक्ती में “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने पौधारोपण कर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा हर नागरिक को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मुकेश बंसल ने कहा कि संस्था द्वारा निरंतर व्यापारियों के हित और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिंदल स्कूल के नन्हे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। इस दौरान स्कूल डायरेक्टर रवि जिंदल (बंटी), प्रिंसिपल , मनीष कथूरिया, पवन अग्रवाल, अतिश अग्रवाल, सुनील कृपलानी, कैलाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल (सूरजभान), देवेंद्र (रामावतार), विन्नु, नीलेश अग्रवाल, अनुराग (भूरू), सुमित शर्मा, राहुल अग्रवाल, कैलाश (पुष्पा), प्रकाश (दुल्हन), रंजन (RK PRESS) सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और हर नागरिक को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना था।