भाजपा बिजली हाफ योजना बन्द कर गरीबों पर कर रही हैं अत्याचार -कॉग्रेस


सकती – छत्तीसगढ़ में जब कॉग्रेस सरकार थी तब विद्युत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट की बिजली की छूट बिजली हाफ योजना के तहत छुट मिलती थी जिसका सर्वाधिक लाभ गाँव गरीब किसान मजबूर वर्ग को मिलता थछत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार उसे 100 यूनिट कर 50 यूनिट की छूट का प्रावधान किया है छत्तीसगढ़ की जनता सरकार के इस निर्णय से आक्रोशित हैं उक्त बातें किसान नेता साधेश्वर गवेल ने कही छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस के निर्देश पर जिला कॉग्रेस सकती द्वारा विद्युत विभाग के संभागीय कार्यालय में ज्ञापन दिया गया एवँ विद्युत विभाग का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर राइस किंग खूंटे प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पिछले माह ही चौथी बार बिजली के दामो को बढ़ाया गया हैं वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि कुछ महीनों से सकती में विद्युत कटौती से परेशान हैं घटीया सामग्री सप्लाई का दुष्परिणाम बीजेपी उपभोक्ताओं एवँ विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भोगना पड़ रहा है बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर अन्यथा जनता की ओर से होने वाले किसी भी अप्रिय घटना के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी एवँ जिला प्रशासन होंगे लोगों में रोष बढ़ते जा रहा हैजिले भर से आये कॉग्रेसजनो ने आंदोलन में भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश महिला कॉग्रेस उपाध्यक्ष अलका जायसवाल टिका राम कुर्रे सरपंच जीवेंद्र राठौर सोमेंद्र ठाकुर राकेश महन्त अलीम खान गिरधर जायसवाल सत्य प्रकाश महन्त टनकेश्वर पटेल विशाल जांगड़े मुकेश उप सरपंच सोंठी साधेश्वर गवेल विजया जायसवाल प्यारेलाल पटेल लाला सोनी रामनाथ जायसवाल सुरेश डेन्सिल दिलेश्वर लिमतरा सचिव कुमार पटेल सहित बड़ी सँख्या में आये कॉग्रेसजनो की उपस्थिति रही संभागीय बिजली कार्यालय में ज्ञापन लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं था बिजली विभाग के पुतला दहन में कोई रोक टोक नहीं थी वहां कोई भी पुलिस उपस्थित नहीं थे कॉग्रेसजनो ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विद्युत विभाग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए सकती में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती बन्द करने की मांग की