सक्ती

ब्रह्माकुमारी बहनों ने भाइयों की कलाई में बिंदू दीदी ने बांधी रक्षासूत्र

सक्ती – ब्रह्माकुमारी   ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां  ब्राह्मकुमारी बहनों ने भाइयों की कलाइयों मे रक्षासूत्र बांधा  ब्रह्माकुमारी बींदू दीदी  ने प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के भैया बहनों को रक्षाबंधन  बांधकर सभी भैया बहनों को  आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा  रक्षाबंधन का पर्व मनुष्यत्माओं को पवित्रता के बंधन में बांधकर रखता है और समाज में नैतिक मूल्यों और आदर्शों के धर्म को जीवन में व्यावहारिक रूप से अपनाने की प्रेरणा देता है। रक्षासूत्र केवल धागों का बंधन मात्र नहीं है, बल्कि यह सनातन, भारतीय संस्कृति की  महान आदर्शो और पवित्र भावनाओं का बंधन है।” रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में सभी भैया बहनों को बिंदु दीदी ने सत्य के मार्ग पर चलने और अपने से छोटों की रक्षा करने की शपथ दिलाई तुलसी दीदी ने कहा  द्रोपती की रक्षा भगवान श्री कृष्ण ने की थी उस दिन से रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है और बहने अपने भाइयों बड़ों बड़ों को रक्षाबंधन कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती हैं और भाई एवं बड़े उनकी रक्षा करने का वचन लेते हैं रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के भैया बहने उपस्थित थे