रायगढ़ से पकड़ा गया सायकल चोर, दर्जन भर से अधिक सायकलें बरामद

सक्ती – क्षेत्र में लगातार हो रही सायकल चोरी की घटनाओं का सक्ती पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई में एक शातिर चोर को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से सक्ती से चोरी की गई दर्जन भर से अधिक सायकलें रायगढ़ से बरामद की गई हैं। यह चोर लंबे समय से सक्ती में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज में इसकी पहचान हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर रायगढ़ में दबिश दी और उसे धर दबोचा। चोर चोरी की गई सायकलों को रायगढ़ में छिपाकर रखा करता था।इस कार्रवाई से न केवल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगेगी, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत होगा। पुलिस अब चोर से पूछताछ कर रही है कि क्या वह किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले ही वारदातों को अंजाम दे रहा था। आने वाले दिनों में और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।