सक्ती
बिजली ट्रांसफर अधर में लटका महामाई मंदिर के पास दर्री तालाब का बाउंड्री वाल धंसा

सक्ती – लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दर्री तालाब का बाउंड्री वाल गिर गया है। यह हादसा साईं मंदिर से महामाई मंदिर जाने वाली सड़क की है। हादसा सोमवार दोपहर 02.30 बजे की है। जिस वक्त बाउंड्री वाल धंसा उस वक्त सड़क पर कई कार पार्किंग थी गनीमत यह रही कि बाउंड्री वाल के साथ सड़क का सिर्फ कुछ हिस्सा धंसा अगर बड़ा हिस्सा धंसता तो कई कार पानी मे समा जाते। दर्री तालाब के बाउंड्री वाल के पास ही साईं मंदिर के किनारे बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो पूरी तरह तालाब की तरफ झुक गया है। मौके पर बिजली विभाग के कर्मठ कर्मचारी पँहुच कर मोर्चा संभाल लिए है।