युक्ति युक्तकरण के लिए 2008 का सेट अप सरकार को लागू करना चाहिए : तिवारी
सक्ती- प्रदेश भर के शासकीय सकूलों में युक्ति युक्तकरण की प्रकिया राज्य सरकार के द्वारा प्रारंभ किया गया है जो कि त्रुटिपूर्ण है। राज्य सरकार की मंशा शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए पढ़ाई की स्तर को आगे बढ़ाने की है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है। प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1 से 5 तक कुल 18 पीरियड होते हैं जिन्हें अध्ययन कराने के लिए कम से कम 3 शिक्षकों का होना चाहिए। इस तरह से अभी जो युक्ति युक्तकरण की प्रकिया चल रही है उसे रोक कर 2008 का सेट अप लागू करते हुए हर प्राथमिक शालाओं में 3 शिक्षक का सेट अप और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए 5 शिक्षकों का सेट अप होना चाहिए। शिक्षकों को अध्यापन कार्य के साथ साथ सरकार के अन्य कार्यों जैसे मतदाता सूची पुनरीक्षण , जनगणना आदि को भी करना पड़ता है। छ ग सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी , प्रदेश उपाध्यक्ष परस राम निषाद, प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्रभान कश्यप, जिला अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा , जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरिता मनहर, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन खूंटे, राजरोशन सिदार, आदि ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से निवेदन करते हुए आग्रह किया है वर्तमान में चल रहे युक्ति युक्तकरण को रोक लगाते हुए प्रदेश के लाखों बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सकूलों के लिए 2008 का सेट अप लागू किया जाए ।