कलेक्टर ने जनदर्शन में तीन दिव्यांगों को तत्काल दिलाई मोटराईज्ड ट्राईसाइकल

सक्ती – जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में आवेदन करने पहुंचे विकासखंड डभरा अंतर्गत चंद्रपुर निवासी श्री रंजू कुमार बरेठ, बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेलीकला निवासी सपना कुमारी और ग्राम डेरागढ़ निवासी कुमारी बाई केवट द्वारा ट्राईसाइकल का आवेदन देकर मांग करने पर तत्काल समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सुनील मिश्रा को निर्देशित कर तुरंत ट्राईसाइकल दिलाई। जनदर्शन में तत्काल ट्राईसाइकल मिलने पर तीनो ही दिव्यांग हितग्राही बहुत ही खुश हुए और कलेक्टर अमृत विकास तोपनो का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन,अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थ । जनदर्शन में आज तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम दर्राभाठा निवासी श्रीमती सुमठीन बाई ने निजी जमीन मे लगे हुए फसल को दूसरे व्यक्ति द्वारा हड़प लेने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिहरीद निवासी इंद्रजीत चंद्रा ने स्वरोजगार हेतु अनुदान प्राप्त वाहन दिलाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम कुघठी निवासी श्री रमेश कुमार चौहान ने किसान कार्ड (आई डी) बनवाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम भोथिया निवासी हेमंत चंद्रा ने भोथिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम.बी.बी.एस. डॉक्टर की नियुक्ति एवं उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम डंडाई निवासी श्रीमती शकुंतला बंजारे ने उनके पति मृतक स्व. पितांबर बंजारे के आकस्मिक मृत्यु पर मिलने वाली राहत राशि शीघ्र दिलाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।