जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम हरेठी कला में जुआ का मामला

बिर्रा – जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम हरेठी कला के बीच खार में टावर के पास जुआ का बड़ा दांव चल रहा है। इधर जिम्मेदार पुलिस प्रशासन मौन धारण करते हुए जानबूझकर अनजान बने बैठे हैं । जिसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस करवाई करने के बजाय थाना में बैठकर कुर्सी की शोभा बढ़ा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण जुआ में दांव लगाते हुए जुआरियों का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में आजकल जमकर वायरल भी हो रहा है। गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ती के जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम हरेठी कला में पिछले 6 महीने से लगातार बीच खार में बिजली टावर के पास जुआ का बड़ा दांव दिनरात चल रहा है। इधर जिम्मेदार पुलिस प्रशासन हसौद मौन धारण करते हुए जानबूझकर अनजान बने बैठे हैं । जिसकी शिकायत करने के बाद भी हसौद पुलिस करवाई करने के बजाय थाना में बैठकर कुर्सी की शोभा बढ़ा रहे हैं। हसौद पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण जुआ में दांव लगाते हुए जुआरियों का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में आजकल जमकर वायरल भी हो रहा है। सक्ती जिला के अलावा जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, बलौदा बाजार, सारंगढ़,रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर आदि दर्जन भर जिलों से लगभग एक सैकड़ा जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जुआ स्थल पर प्रत्येक जुआरियों से 1000 रुपए चंदा के रूप में जुआं खेलाने वाला के द्वारा लिया जा रहा है। जिसमें से 500 रुपए पुलिस थाना के नाम पर और 500 रुपए मुर्गा भोजन के नाम पर लिया जा रहा है। पुलिस थाना के रजामंदी के कारण जुआ स्थल पर जुआ दिन रात अनवरत 24 घंटा चल रहा है। जिसकी शिकायत वहां के ग्रामीणों ने पुलिस थाना में किए हैं। उसके बावजूद भी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय थाना में बैठकर कुर्सी की शोभा बढ़ा रहे हैं। बहरहाल कारण चाहे जो भी हो जुआ में दांव लगाते जुआरियों का फोटो आजकल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। यह बात लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।इसके साथ ही हसौद पुलिस की किरकिरी भी हो रही है।