जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित

सक्ती – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सक्ती द्वारा ग्राम जल जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतों को जागरूक करने की आवश्यकता है। पेयजल संरचनाओं जल संरक्षण एवं संवर्धन,जल प्रबंधन के महत्व को समझना जरूरी है। ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। पानी का सदुपयोग करने व दुरुपयोग रोकने, पानी का उपयोग करने की जानकारी दिया गया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के कार्य, जल गुणवत्ता व पानी का सदुपयोग करने एवं पानी का महत्व व जल संकट के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, कार्यपालन अभियंता आई.पी.मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सदस्य एवं समस्त विभाग प्रमुख को इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आग्रह किया गया।