सक्ती
लीनेस क्लब सक्ती द्वारा नेत्र परीक्षण कराया गया

सक्ती – आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा सक्ती ने एक डिस्ट्रिक्ट एक सेवा के तहत नारायण सागर रोड में स्थित नीरज नेत्र परीक्षण केन्द्र में लोगों का नेत्र जांच करवाया जरुरत अनुसार आई ड्रॉप, चश्मा दे आंखों को सुरक्षित रखने का सुझाव दिया गया एवं मरने उपरांत नेत्रदान हेतु लोगों को जागरूक किया। क्लब की ओर एल पी बघेल को स्मृति चिन्ह एवं डायरी पेन भेंट किया गया । विशेष सहयोग लीनेस मंजू जायसवाल ने किया , इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष अल्का कंवर सचिव भगवती देवांगन कोषाध्यक्ष -पूनम साहू, लीनेस शालू पाहवा,अनीता सिंह, रीता राज, ललिता साहु, प्रिया दुबे ,रामकुवंरसाहू, मीरा देवांगन, शहनाज़ बानो एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।