सक्ती

भोले भंडारी की आस्था में डूबेगा सक्ती शहर 26 फरवरी को निकलेगी बाबा भोलेनाथ की भव्य शिव बारात

सक्ती – सक्ती शहर में आगामी 26 फरवरी को शाम 4:00 बजे से रेलवे स्टेशन से महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष शिव बारात के भव्य आयोजन को लेकर शहर के सर्व समाज के लोगों को एकत्रित कर सभी के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, तथा शिव बारात समिति का गठन किया गया है,जिसमें अग्रवाल सभा, कसेर समाज सक्ती, कनौजिया राठौर समाज सक्ती,सर्व ब्राम्हण समाज सक्ती, यादव समाज सक्ती, गबेल समाज संगठन सक्ती, साहू समाज सक्ती, अघरिया पटेल समाज सक्ती, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती,मारवाड़ी युवा मंच शाखा सक्ती, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति सक्ती, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई सक्ती सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठन इस पूरे आयोजन को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं तथा शिव बारात रेलवे स्टेशन सक्ती से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए हटरी चौक सक्ती पहुंचेगी जहां रात्रि कालीन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें भगवान शिव-पार्वती के विवाह के साथ ही भंडारा प्रसाद का भी आयोजन होगा तथा शिव बारात समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल  ने बताया कि इस वर्ष पूरे शिव बारात के आयोजन में सनातन धर्म कि यह बारात मिसाल होगी तो वहीं शिव बारात के कार्यक्रम के लिए अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है, एवं शहर वासी भी इस शिव बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत करेंगे, शिव बारात समिति की सभी सहयोगी सामाजिक संस्थाओं ने धर्म प्रेमियों को इस बारात में सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है