सक्ती
शांति लक्ष्मी महामंगल पाठ 5 जनवरी को हटरी धर्मशाला सक्ती में

सक्ती । 5 जनवरी को हटरी धर्मशाला सक्ती में मां शांति लक्ष्मी बरपाली(ओडिशा) का वार्षिक उत्सव शांति लक्ष्मी महामंगल पाठ का आयोजन किया गया है जिसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति की मुखिया मीना अग्रवाल ने बताया की शांति मंगल पाठ वाचक संतोष महंत एवं पाठ वाचिका पुष्पा वैष्णव के द्वारा मंगल पाठ करवाया जाएगा । मंगल पाठ का भव्य आयोजन और महाभंडारे का आयोजन समिति की महिलाओं के द्वारा किया गया है। जिसकी भव्य तैयारी चल रही तैयारी के लिए पूरा मां शांति लक्ष्मी मंगल पाठ परिवार की महिलाएं लगी हुईं है आयोजक परिवार की मुखिया मीना अग्रवाल ने सभी नगरवासियों से इस मंगल पाठ में आने और पुण्य के भागीदार बनने की अपील की है।