कलेक्टर और एसपी ने रामनामी मेला स्थल का किया निरीक्षण

रामनामी मेला में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए विभिन्न निर्देश
सक्ती, 11 जनवरी 2024 । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने आज जिले के जैजैपुर और मालखरौदा ब्लॉक के कुरदी में होने वाले रामनामी मेला के तैयारियों का निरीक्षण करने मेला स्थल पहुंचे। मेला स्थल पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारी को लेकर हेलीपैड, मंचीय व्यवस्था, पेयजल, बिजली, पार्किंग, बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर रामनामी आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, कृष्ण कांत चंद्रा, श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव एवम अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे। साथ ही अधिकारियों में अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, मालखरौदा एसडीएम अरूण कुमार सोम, तहसीलदार संजय मिंज, सिद्धार्थ अनंत, अनुराग भट्ट सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।