अधिवक्ता संघ सक्ती की नववर्ष पर आमसभा आयोजित

सक्ती – नव वर्ष पर अधिवक्ता संघ सक्ती की स्नेह सम्मेलन स्वरुप आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता संघ के सचिव उदय वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुवात में अधिवक्ता साथियों को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया तब संघ के वरिष्ठ सदस्य सतीश जायसवाल, नरेश सेवक, एम एम रहमान, शकील अहमद, श्यामलाल साहू, लीलाधर चंद्रा, ऋषिकेश चौबे, गनी मोहम्मद, देवेंद्र निर्मलकर, रऊफ खान, चितरंजय सिंह पटेल के साथ संघ के अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने संबोधित किया।
अधिवक्ता संघ सक्ती का कार्यकाल लगभग समाप्ति की ओर है इसलिए आज बैठक में अधिवक्ताओं की भारी उपस्थिति चर्चा का विषय बना हुआ है।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अधिवक्ताओं को नववर्ष की बधाई देते कहा कि हम नववर्ष में संकल्प लेकर एडवोकेट एक्ट लागू करवा सकें तो हमारे लिए बढ़ी उपलब्धि होगी।
अधिवक्ता संघ की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार आगामी निर्वाचन के मद्दे नजर १५ जनवरी तक बकाया मासिक सदस्यता शुल्क अनिवार्य रूप से कोषाध्यक्ष के पास जमा करने पर ही मतदान एवम् चुनाव में भाग लेने के पात्र रहेंगे। इन पलों अध्यक्ष ने इसी माह खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कहते हुए क्रीड़ा सचिव से संपर्क कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
आज अधिवक्ताओं ने न्यायालय के नवीन भवन के संबध में चर्चा करते हुए यथा संभव कोर्ट भवन नगर सीमा में ही बनाए जाने पर बल दिया गया। आज बैठक में मनोज सिसोदिया, खिलावन राठौर, वीरेंद्र उपाध्याय के साथ ही वरिष्ठ एवम् कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने भारी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया।