बाल कावड़ यात्रा में दिखा शहर के बच्चों का उत्साह


नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल भी पहुंचे कावड़ यात्रा में, सक्ती शहर हुआ शिव की भक्ति में ओतप्रोत
सक्ती – सक्ती शहर की मारवाड़ी महिला जागृति शाखा जहां सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी होकर योगदान देती है,तो वहीं धार्मिक क्षेत्र में भी इस शाखा ने अपने कार्यों से पूरे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है,मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती की अध्यक्ष मीनल अग्रवाल के नेतृत्व में 3 अगस्त को सक्ती शहर के हटरी धर्मशाला में श्रावणी मास के पावन मौके पर बाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया,इस अवसर पर जहां शहर के 12 वर्ष तक के बच्चे बाबा भोलेनाथ की वेशभूषा में सज धज कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तथा उन्होंने कंधो पर कावड़ उठाकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए भोलेनाथ की आराधना की, इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ की पूजा- अर्चना आरती एवं प्रसाद के साथ हुआ, तथा इस अवसर पर मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे, तो वहीं नन्हे मुन्ने बच्चे कंधे पर कावड़ देकर पैदल सड़कों पर निकल पड़े जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े,श्री राम मंदिर में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ एवं शिव जी का जलाभिषेक हुआ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर महिला जागृति शाखा द्वारा आगंतुक सभी धर्म प्रेमियों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई,तो वही कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने स्वयं उपस्थित होकर कावड़ उठाई तथा कहा कि महिला जागृति शाखा सक्ती की यह पहला अनुकरणीय है एवं बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव इस शहर वासियो पर बना रहे एवं इस दौरान महिला जागृति शाखा सक्ती के अध्यक्ष मीनल अंकित अग्रवाल ने भी सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं बाल कावड़ यात्रा में श्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा 3 अगस्त को आयोजित बाल कावड़ यात्रा के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सक्ती शाखा की अध्यक्ष मीनल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाडीन, आशा गोयल, संगीता खेतान, सारिका अग्रवाल, सीमा संजय अग्रवाल, कमला सुनील गोयल सहित काफी संख्या में शहर की धर्म प्रेमी महिलाएं मौजूद रही।