टुल्लू पम्प व ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सक्ती – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.11.2023 को प्रार्थी कौशलेन्द्र गबेल पिता दीनदयाल गबेल निवासी ग्राम सरजुनी थाना सक्ती थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/11/2023 के रात्रि करीबन 09.00 बजे से 05/11/2023 के सुबह 06.00 बजे के मध्य मेरे गांव के खेत में लगे टुल्लू पम्प व ट्रैक्टर की बैटरी किमती जुमला 19350 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर संबंधित गवाहों का कथन लेखबद्ध कर संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी जो संदेही वीरकमल राठिया पिता अंगद राठिया साकिन ग्राम अर्जुनी थाना सक्ती, से हिकमत अली से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार करते हेतु उपरोक्त माल को चोरी करना तथा बिक्री हेतु ग्राहक नही मिलने से अपने घर के कमरा में छिपाकर रखना बताया गया। प्रकरण में आरोपी वीरकमल राठिया के बताये अनुसार चोरी की गई टुल्लू पम्प व ट्रेक्टर की बैट्री को बरामद किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से गिर0 न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक शर्मा (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमल मैरिषा, स.उ.नि. शंकर लाल साहू, प्रधान आरक्षक मनोज जाना तथा आरक्षक संदीप साहू का योगदान रहा।